Kolkata: बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस रूपा दत्ता (Actress Rupa Dutta arrested for pickpocketing) पॉकेटमारी के आरोप में गिरफ्तार (Arrested) हुई हैं. पुलिस ने पर्स चुराने के आरोप में रूपा के हाथ में हथकड़ियां लगा दी हैं. ये घटना कोलकाता अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला (Kolkata International Book Fair) के दौरान की है. जहां एक पुलिस अधिकारी ने एक महिला को पब्लिक प्लेस पर कूड़े में बैग डालते हुए देखा था, इसके बाद महिला को शक के आधार पर पकड़ लिया गया. रूपा दत्ता के पास से तलाशी के दौरान एक बैग में कई पर्स और 75 हजार रुपये कैश (cash) बरामद हुए. पूछताछ में उन्होंने पॉकेटमारी की बात कबूली है.
खबर है कि अभिनेत्री ने कबूल किया है कि वह पहले भी कई बार ऐसे वारदात अंजाम दे चुकी हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि वह चोरी करने की मंशा से कई बार भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाती रही हैं और उन्होंने पर्स चुराए हैं. रूपा दत्ता के कई फोटो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वो BJP नेताओं के साथ पोज दे रही हैं.
एक्ट्रेस रूपा दत्ता कुछ साल पहले उस वक्त चर्चा में आई थीं जब उन्होंने बॉलिवुड फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर सेक्शुअल हैरेसेमेंट का आरोप लगाया था. हालांकि दावे की पुष्टि में उन्होंने कोई सबूत पेश नहीं किया था और न ही कहीं कंप्लेन की थी.
रूपा दत्ता के इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, उन्होंने टीवी सीरियल 'जय मां वैष्णो देवी' में काम किया है. इसमें उन्होंने माता वैष्णो देवी का किरदार निभाया.