Kolkata fire: कोलकाता के कासबार एक्रोपोलिस मॉल में शुक्रवार को अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 12 बजे मॉल की चौथी मंजिल से धुआं निकलता देखा गया. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. घटना के बाद मॉल के अंदर मौजूद लोग काफी डर गए और घरवालों को फोन करने लगे.
एक्रोपोलिस मॉल के अंदर कई दुकानें, रेस्तरां और सिनेमाघर हैं. यहां कुछ निजी संस्थाओं के कार्यालय भी मौजूद हैं. दमकलकर्मी घटना के दौरान मॉल में मौजूद लोगों को बाहर निकाला
जानकारों के मुताबिक, मॉल की चौथी मंजिल पर फूड कोर्ट और किचन है. माना जा रहा है कि आग लगने की शुरुआत यहीं से हुई.
घटना को लेकर मॉल के विभिन्न कार्यालयों के कर्मचारियों ने पूरी घटना में मॉल अधिकारियों के कुप्रबंधन की शिकायत की है. शिकायत में कहा गया है कि फायर एग्जिट गेट ढूंढने में उन्हें परेशानी हुई यहां तक कि सीढ़ियां भी पूरी तरह अस्त- व्यस्त थी जिसकी वजह से आग लगने के बाद लोगों को नीचे उतरने में मुश्किलें पेश आई.
आग लगने के कारण कई लोग मॉल से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए जिससे ट्रैफिक जाम हो गया.