Bangladesh High Commission Firing: कोलकाता शहर शुक्रवार की दोपहर को गोलियों की तड़तड़ाहट से सहम गया. कोलकाता में बांग्लादेश हाईकमीशन के बाहर हुई फायरिंग में दो लोगों की मौत की खबर हैं.
पुलिसवाले ने की फायरिंग-
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक यहां एक पुलिसवाले ने फायरिंग कर दी. उसकी बंदूक से चली गोलियों की वजह से एक महिला की मौत हो गई, वहीं कई लोग जख्मी है. बाद में उसने खुद को भी गोली मार ली.
ये भी पढ़ें| Azamgarh: मोबाइल पर बेटे के लूडो खेलने से नाराज हुआ पिता, 8 साल के मासूम की पीट-पीटकर हत्या
जिस महिला की मौत हुई वो बाइक पर सवार थी. फिलहाल मौके पर पुलिस बल पहुंच गया है और आगे जांच कर रहा है. जानकारी मिली है कि हमला करने वाला पुलिसवाला करीब एक घंटे से उसी जगह पर घूम रहा था.