पश्चिम बंगाल के हावड़ा के एक शॉपिंग मॉल में तीन साल के बच्चे मोहम्मद शाहिद का हाथ एस्केलेटर में फंस गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई. घटना बुधवार रात हावड़ा के शिवपुर के जगत बनर्जी रोड पर हुई. आख़िरकार शॉपिंग मॉल के अधिकारियों, पुलिस और फ़ायर ब्रिगेड ने मिलकर क़रीब डेढ़ घंटे के मशक्कत के बाद बच्चे को बचाया. उसे दक्षिण कोलकाता के अलीपुर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. हालांकि हाथ की चोट बहुत गंभीर नहीं है, लेकिन घटना का मनोवैज्ञानिक असर बच्चे पर पड़ा है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, तीन साल का शाहिद बुधवार रात अपने माता-पिता के साथ शॉपिंग मॉल आया था. बच्चा खेल रहा था जबकि उसके माता-पिता मॉल की पहली मंजिल पर एक दुकान से खरीदारी कर रहे थे. खेल के दौरान उनका बायां हाथ किसी तरह सीढ़ी में फंस गया. लेकिन जब कुछ नहीं हुआ तो उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया. शॉपिंग मॉल के अधिकारी खबर पाने के लिए दौड़ पड़े. पुलिस और फायर ब्रिगेड सहित एस्केलेटर रखरखाव एजेंसियों को सूचित किया गया. आख़िरकार, पुलिस ने शॉपिंग मॉल के सभी ख़रीदारों को मुख्य प्रवेश द्वार के बाहर से घेर लिया और इलाके को घेर लिया. रात करीब 9:30 बजे चलती सीढ़ी के सभी हिस्से खोले गए और बच्चे को बचा लिया गया.
Noida Flood: नोएडा के एक गांव में बाढ़ जैसे हालत, गौशाला में घुसा पानी, रेस्क्यू अभियान जारी