Kolkata News: कोलकाता के कस्बा इलाके से एक बेहद खौफनाक खबर सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने घर के शौचालय में कथित तौर पर बच्चे को जन्म देने के कुछ मिनटों बाद ही उसकी हत्या (Woman kills her child just after birth) कर दी. दरअसल यह घटना 22 अप्रैल की है, जब महिला शौचालय गयी और एक बच्चे को जन्म देने के बाद उसने उसके रोने की आवाज सुनने के बाद घबराकर उसे खिड़की से बाहर फेंक दिया.
स्थानीय लोग खिड़की का शीशा टूटने की आवाज सुनने के बाद मौके पर पहुंचे और उन्होंने नवजात को देखा तथा कस्बा थाने (Qasba police station) में इसकी सूचना दी. पुलिस के मुताबिक महिला ने दावा किया कि उसे यह मालूम नहीं था कि वह गर्भवती (pregnant) है. शुरुआती जांच में पता चला कि मानसिक बीमारी से जूझ रही महिला ने पिछले साल नवंबर में शादी की थी.