Kolkata Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने कोलकाता (Kolkata) के व्यवसायी आमिर खान के घर पर छापेमारी कर 17 करोड़ रुपये से अधिक कैश बरामद किए हैं. घर से 10 ट्रंक मिले हैं, जिसमें से 5 ट्रंक में 200, 500 और 2000 के नोट ठूंस-ठूंसकर भरे गए थे. ये छापेमारी व्यवसायी आमिर खान (Aamir Khan) के गार्डन रीच स्थित आवास में की गई. शनिवार सुबह से की गई छापेमारी में नकदी की गिनती देर रात तक चलती रही. ईडी की टीम के साथ बैंक अधिकारी और केंद्रीय बल भी मौजूद रहे. नोटों के ढेर में ज्यादातर नोट 500 रुपये के थे और उसके बाद 2,000 रुपये और 200 रुपये के नोट भी मिले.नकदी गिनने के लिए कुल आठ मशीनें लगाई .
Jammu kashmir politics: गुलाम अली को राज्यसभा में आखिर क्यों भेज रही है बीजेपी ?- समझिए
मोबाइल गेमिंग एप्लिकेशन (Mobile Gaming Application)से संबंधित चल रही जांच के सिलसिले में 10 सितंबर को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA), 2002 के प्रावधानों के तहत ED ने ये छापेमारी की .फेडरल बैंक (Federal Bank)के अधिकारियों द्वारा मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष दायर शिकायत के आधार पर आमिर खान और कई दूसरे लोगों के खिलाफ पिछले साल 15 फरवरी को कोलकाता के पार्क स्ट्रीट पुलिस स्टेशन (Park Street Police Station) में FIR दर्ज किया गया था.
जांच एजेंसी ने बताया, "आमिर खान ने ई-नगेट्स नाम से एक मोबाइल गेमिंग एप्लिकेशन (Mobile Gaming Application) लॉन्च किया. इस ऐप से पहले यूजर्स को कमीशन के साथ रिवार्ड दिये गये फिर उनके वॉलेट में कैश भेजे गये. जब यूजर्स को भरोसा हो गया तो वो इस गेमिंग ऐप्लिकेशन के जरिए अधिक पैसे कमा सकते हैं तो वो पैसे लगाने लगे.
जांच एजेंसी ने बताया कि यूजर्स के पैसे लगाने के बाद मोबाइल गेमिंग ऐप के जरिए अच्छी खासी रकम इकट्ठा करने के बाद, अचानक ऐप से निकासी को रोक दिया गया, जिसमें सिस्टम के अपग्रेड नहीं होने के बहाने बनाए गए. इसकी भी एजेंसियों द्वारा जांच की जा रही है. इसके बाद, प्रोफ़ाइल से सारी जानकारी सहित सभी डेटा को ऐप सर्वर से डिलीट कर दिया गया. फिर यूजर्ज को इसकी चाल समझ में आई ." इससे पहले शनिवार को केंद्रीय एजेंसी ने मोबाइल गेमिंग एप्लिकेशन से संबंधित जांच के संबंध में कोलकाता में छह स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया था. ईडी ने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान यह देखा गया कि मामले से जुड़ी संस्थाएं नकली खातों का इस्तेमाल कर रही थीं और यूजर्स को धोखा देकर करोड़ों रुपये कमा लिए थे.