कोटा में छात्रों की आत्महत्या का सिलसिला जारी है देर रात बिहार के रहने वाले वाल्मीकि प्रसाद जांगिड़ नाम के छात्र ने आत्महत्या कर ली.वाल्मीकि प्रसाद जांगिड़ की उम्र 18 वर्ष थी.जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र वाल्मीकि बीते 2 सालों से कोटा में रहकर इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था छात्र महावीर नगर थाना इलाके में रहता था.पुलिस के मुताबिक, सुसाइड की वजह का पता नहीं चला है महावीर नगर थाना के अधिकारी ने जानकारी दी कि 15 अगस्त को वाल्मीकि दिन भर अपने कमरे से बाहर नहीं निकला देर शाम को मकान मालिक ने रूम का दरवाजा खटखटाया, लेकिन छात्र ने दरवाजा नहीं खोला.पुलिस ने दरवाज़ा तोडा तो छात्र का शव रोशनदान से लटका था फिलहाल पुलिस मृतक छात्र के परिजनों का वेट कर रही जिसके बाद जांच आगे बढ़ेगी.
इससे पहले उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के रहने वाले स्टूडेंट ने कोटा के एक हॉस्टल में 10 अगस्त 2023 को देर रात सुसाइड कर लिया था.एक छात्र ने 3 अगस्त 2023 अगस्त को सुसाइड की थी,जबकि दूसरे ने 4 अगस्त 2023 को मौत को गले लगाया था.उनकी मौत के पीछे भी कोचिंग की पढ़ाई का दबाव नहीं झेल पाने की बात सामने आई थी.लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम के मुताबिक इस साल बीते 8 महीनों में कुल 21 छात्रों ने आत्महत्या की है,और बात अगर अगस्त महीने की करें तो ये अब तक का चौथा आत्महत्या का केस है. सुसाइड की वजह से छात्रों की हो रही मौत पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कुछ दिनों पहले चिंता जाहिर की थी. "उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों पर विशेष स्ट्रीम या कॉलेज में दाखिला लेने के लिए दबाव न बनाने का आग्रह किया है".