Kota Gang Rape: कोचिंग का हब कहे जाने वाले कोटा से एक दिल दहले वाली खबर सामने आई है. यहां एक स्टूडेंट से गैंगरेप किया गया है. पीड़िता हरियाणा की रहने वाली बताई जा रही है.
कोटा में रहकर वो पिछले एक साल से नीट की तैयारी कर रही थी. बताया जा रहा कि गैंगरेप करने वाले आरोपी भी कोटा में पढ़ाई करते थे. फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: दिल्ली के गाजीपुर इलाके में पाए गए भैंस के सिर, एक किशोर समेत दो आरोपियों को पकड़ा गया
पुलिस मामले की जांच में जुटी है. शुरुआती पूछताछ में बता चला है कि सोशल मीडिया के जरिए पीड़िता की पहचान मुख्य आरोपी कोचिंग छात्र से हुई थी. इसके बाद उसने छात्रा को धोखे से फ्लैट पर बुलवाया और अपने साथियों के साथ गैंगरेप किया.
इस पूरे प्रकरण में पकड़े गए चारों आरोपी वयस्क है, हालांकि पुलिस ने आरोपियों के नाम और कोचिंग संस्था के नाम को सार्वजनिक नहीं किया है. पुलिस ने बताया कि घटना बीते 10 फरवरी की है. वारदात के बाद से पीड़ित छात्रा डिप्रेशन का शिकार थी.