कोटा में स्टूडेंट्स के सुसाइड करने के मामले नहीं थम रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को एक छात्रा के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. बताया गया कि ये स्टूडेंट 5 महीने पहले ही झारखंड से नीट की तैयारी के लिए कोटा आई थी और विद्याधर नगर थाना क्षेत्र के इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पलेक्स स्थित हॉस्टल में रह रही थी. जानकारी दी गई कि छात्रा के पिता बीते एक महीने से उससे बात नहीं कर रहे थे. हालांकि, पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी है.
बताया गया कि रात करीब 10 बजे छात्रा के रूम का गेट खुला मिला और उसकी रूम पार्टनर ने उसे फांसी के फंदे से झूलते देखा. रूममेट ने तुरंत दूसरे स्टूडेंट्स को खबर दी और पुलिस को भी मामले से अवगत कराया गया.
ASI अमराराम ने जानकारी दी कि 16 वर्षीय झारखंड निवासी पांच महीने पहले ही नीट की तैयारी के लिए कोटा आई थी. हॉस्टल की वॉर्डन ने बताया कि, "बच्ची की उसके पिता से लंबे समय से बात नहीं हो रही थी और जब हॉस्टल ने कॉल करके पिता को बात करने को कहा तो उन्होंने कहा कि वो कुछ ही दिनों में कोटा आएंगे".
J&K Encouter: राजौरी में एनकाउंटर के दौरान 'आर्मी डॉग' ने दी कुर्बानी, बचाई अपने हैंडलर की जान