देशभर में मेडिकल इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की कोचिंग के लिए मशहूर राजस्थान के कोटा शहर से एक बूरी खबर सामने आई है. यहां एक हॉस्टल की छठी मंजिल से गिरने की वजह से एक छात्र की मौत हो गई है.
बताया जा रहा है कि छात्र ईशांशु भट्टाचार्य पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी का रहने वाला है. छात्र जवाहर नगर इलाके के वात्सल्य रेजिडेंसी हॉस्टल में रहता था.
ये हादसा उस वक्त हुआ, जब छात्र अपने दोस्तों को छोड़ने जाने के लिए कमरे के ठीक बाहर चप्पल पहन रहा था. तभी उसका पैर फिसल गया और छात्र नीचे जा गिरा. ये दर्दनाक हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.