पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों भारी बारिश और भूस्खलन ने आज जिंदगी को काफी नुकसान पहुंचाया है. इस दौरान यहां पेट्रोल और डीजल किल्लतों के लोगों की मुशकिलें और बढ़ गई थी.
हालांकि अब पेट्रोल और डीजल की किल्लत से झेल रहे कुल्लू जिले के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. यहां पूरे पांच दिन बाद पेट्रोल और डीजल की 15 गाड़ियां और एलपीजी की पांच गाड़ियां कुल्लू पहुंच गई हैं.
इससे पहले गुरुवार को यहां पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं थी. सुबह आठ बजे ही लोग पेट्रोल पंपों पर पहुंच गए थे लेकिन भूतनाथ, गांधीनगर, अखाड़ा बाजार के पंप बंद रहने के कारण सुबह चल नहीं पाए.