बुधवार सुबह पंजाब पुलिस (Punjab Police) पूर्व आप नेता कुमार विश्वास (Kumar Vishwash) के घर पहुंची जिसकी तस्वीर उन्होंने खुद ट्विटर पर शेयर की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब पुलिस ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ बयानबाजी करने पर कुमार विश्वास के खिलाफ FIR दर्ज की है. हालांकि कुमार विश्वास की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई.
ये भी पढ़ें: Delhi Jahangirpuri Violence: 5 आरोपियों पर लगा NSA, छिड़ा राजनीतिक घमासान
अपने घर पर पंजाब पुलिस के पहुंचने की तस्वीरों को शेयर करते हुए कुमार विश्वास ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा और पंजाब के सीएम भगवंत मान को आगाह किया. कुमार ने लिखा कि एक समय मेरे द्वारा ही पार्टी में शामिल कराए गए भगवंत मान को आगाह कर रहा हूँ कि तुम, दिल्ली में बैठे जिस आदमी को पंजाब के लोगों की दी हुई ताकत से खेलने दे रहे हो वो एक दिन तुम्हें व पंजाब को भी धोखा देगा.
मालूम हो कि पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान कुमार विश्वास ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना था. कुमार ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल ने उनसे कहा था कि वो या तो पंजाब के सीएम बनेंगे या एक स्वतंत्र राष्ट्र खालिस्तान के पहले पीएम. कुमार के इन आरोपों पर केजरीवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि क्या विकास की बात करने वाला आतंकवादी देखा है. अगर मैं आतंकवादी हूं तो इस दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी होऊंगा जो स्कूल और हॉस्पिटल बनवाता है.