Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में अब सितंबर जैसी चहल-पहल नहीं रही है. तब नामीबिया (Namibia) से लाए गए चीतों (cheetahs) को कूनो में बसाने की तैयारी जोरों पर थी, अब इसमें सुस्ती आ गई है. ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि नामीबिया के चीतों को 49 दिन बाद भी छोटे बाड़े में ही गुजारा करना पड़ रहा है. उन्हें 30 दिन की निर्धारित क्वारंटाइन (prescribed quarantine) अवधि बीतने पर बड़े बाड़े में शिफ्ट किया जाना था. जहां चीते खुलकर दौड़ सकते थे और शिकार भी कर सकते थे. फिलहाल, इस राह में एक खूंखार तेंदुआ बड़ी बाधा बन गया है.
ये भी पढ़ें : Himachal Pradesh: 106 साल की उम्र में श्याम शरण नेगी का निधन,डीसी किन्नौर ने की पुष्टि
जानिए क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पीएम मोदी के जन्मदिन पर कूनो नेशनल पार्क लाए गए 8 नामीबियाई चीतों का प्रोजेक्ट उस तेजी से आगे नहीं बढ़ रहा, जैसी उम्मीद की जा रही थी. वजह है एक खूंखार तेंदुआ. चीतों को जिस बड़े बाड़े में शिफ्ट किया जाना है, उसमें एक तेंदुआ है. उसे पकड़ने की तमाम कोशिशें नाकाम रहीं. इस वजह से 30 दिन में बड़े बाड़े में शिफ्टिंग का प्लान अटक गया. भारत लाए जाने के 49 दिन बाद भी अब तक इन तेंदुओं को दौड़-भाग के लिए बड़ी जगह नहीं मिल पा रही है.
ये भी पढ़ें : Delhi Pollution: दिल्ली में बिना मास्क न निकलें बाहर, AQI ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों को फिर डराया
हांलकि, दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को 3 चीतों को 60 हेक्टेयर के बड़े बाड़े में शिफ्ट करने की बात कही गई है. चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन जेएस चौहान अपनी टीम के साथ कूनो पहुंच गए हैं. चौहान ने कहा कि शनिवार को 3 चीते छोड़े जाने हैं बाकी 5 को भी चरणबद्ध रूप से छोड़ा जाएगा.