Kuno National Park: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में 19 चीतों (Cheetah) को संभालना मुश्किल हो रहा है. अब मध्य प्रदेश के वन विभाग ने नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी को चीतों के लिए नए घर की तलाश करने को कहा है. उनका कहना है कि कूनो में इतने चीते नहीं रह पाएंगे. वन विभाग एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, '748 स्क्वायर किलोमीटर में फैला कूनो नेशनल पार्क में केवल 9-10 चीते ही रह सकते हैं. उन्होंने कहा कि 'जंगल में चीतों की 24 घंटे निगरानी के लिए 18 अधिकारियों की दो टीमें तैनात किया है. जंगल में 17 चीतों की देखभाल के लिए ड्रोन, जिप्सी और वायरलेस सेट से लैस कम से कम 126 वन अधिकारियों की जरूरत है. ऐसे में पार्क में इतने लोगों की निगरानी से प्राकृतिक वास प्रभावित होगा.
बता दें कि मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में सितंबर 2022 से दो चरण में 20 चीते लाए गए थे. पहले 8 नामीबिया से आए तो 12 दक्षिण अफ्रीका से लाए गए. इनमें से एक मादा चीते की मौत हो गई, कूनो नेशनल पार्क में फिलहाल 23 चीते हैं, जिनमें चार शावक भी शाामिल हैं.