महाभारत के कर्ण की दानवीरता को तो सभी जानतें हैं. आज हम आपको यूपी के मुरादाबाद (Moradabad) के दानवीर से मिलाते हैं. मुरादाबाद के उद्योगपति डॉ. अरविंद कुमार गोयल (Dr. Arvind Kumar Goel) ने अपनी करीब 600 करोड़ रुपये की संपत्ति गरीबों की शिक्षा और चिकित्सा के लिए राज्य सरकार को दान (Donate Property For Poor) करने की घोषणा की है. अपनी जीवन भर की कमाई से डॉ. अरविंद कुमार गोयल ने सिर्फ मुरादाबाद के सिविल लाइंस का बंगला ही अपने पास रखा है.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
डॉ. अरविंद गोयल ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि उनकी दान की गई संपत्ति से सरकार गरीबों के लिए फ्री शिक्षा और अच्छे इलाज की व्यवस्था करे. बतादें कि गोयल उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में 100 से ज्यादा शिक्षण संस्थान, वृद्धा आश्रम और अस्पताल में ट्रस्टी हैं. कोविड लॉकडाउन के दौरान भी मुरादाबाद के 50 गांवों को गोद लेकर उन्होंने लोगों को मुफ्त खाना और दवा दिलवाई थी.
माता-पिता थे क्रांतिकारी
डॉ. गोयल के पिता प्रमोद कुमार गोयल और मां शकुंतला देवी स्वतंत्रता सेनानी (Freedom Fighter) थे. उनके सामाजिक कार्यों के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी पाटिल और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम उन्हें सम्मानित कर चुके हैं.