Ladakh: सर्दी के दस्तक देने से पहले लद्दाख में माउंट कुन पर हिमस्खलन (Avalanche) प्रकोप शुरू हो चुका है. यहां माउंट कुन (Mount Kun) पर हिमस्खलन में फंस जाने से एक भारतीय सैनिक (Indian Army) की मौत हो गई. वहीं तीन लापता बताए जा रहे हैं.
लद्दाख में बर्फ़ीली तूफान में चार सैनिक फंस गए
सेना के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि लद्दाख में बर्फ़ीली तूफान में चार सैनिक फंस गए. बचाव अभियान के दौरान एक सैनिक का शव बरामद किया गया है. खराब मौसम और भारी बर्फबारी के बीच बाकी फंसे हुए सैनिकों की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir में 5 साल के बालक के रूप में दर्शन देंगे प्रभु राम
बात दें कि लद्दाख में 40 सैनिकों का एक दल माउंट कुन रूटीन ट्रेनिंग के लिये गया था. यह टीम हाई एल्टीट्यूड वेलफेयर स्कूल और आर्मी एडवेंचर विंग का है. 8 अक्टूबर को ट्रेनिंग के दौरान अप्रत्याशित रूप से ये दल हिमस्खलन की चपेट में आ गया.