Lakhimpur violence: किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) पर हुए हमले के 2 दिनों बाद उनके एक नेता पर जानलेवा हमला (attack) हुआ है. यह हमला भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिला अध्यक्ष और लखीमपुर हिंसा के गवाह दिलबाग सिंह (Dilbagh Singh) पर हुआ है. उन्होंने बताया कि हमला मंगलवार रात उस समय हुआ जब दिलबाग सिंह गोला कोतवाली क्षेत्र में अलीगंज-मुडा रोड से अपने एसयूवी से घर वापस लौट रहे थे और इसी दौरान दो लोगों ने उन पर गोली (firing) चला दी. हालांकि दिलबाग सिंह को इस हमले में कोई चोट नहीं आई है.
दिलबाग सिंह तीन अक्टूबर, 2021 के लखीमपुर तिकुनिया हिंसा के गवाहों में से एक हैं. तिकुनिया हिंसा में चार किसानों, एक पत्रकार समेत आठ लोगों की मृत्यु हुई थी. केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा का बेटा आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) इसी मामले में जेल में है.
यह भी पढ़ें: Rakesh Tikait: बेंगलुरु में किसान नेता राकेश टिकैत पर हमला, सभा में जमकर हुई मारपीट
किसान नेता दिलबाग सिंह ने कहा कि बदमाशों ने उनकी गाड़ी का एक टायर पंक्चर कर दिया जिसकी वजह से उन्हें वाहन रोकना पड़ा. बाइक पर सवार बदमाशों ने एसयूवी का दरवाजा और खिड़की खोलने का प्रयास किया, लेकिन जब वे विफल रहे तो उन्होंने ड्राइवर सीट की ओर विंडो पेन पर दो गोलियां चलाईं.
दिलबाग सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने आधिकारिक गनमैन को छुट्टी पर भेज दिया था क्योंकि उसका लड़का अचानक बीमार पड़ गया था. लखीमपुर खीरी पुलिस ने बताया है कि इस घटना में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाई की जा रही है.