लखीमपुर कांड में मारे गए किसानों के परिजनों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. मृतक किसानों के परिजनों ने शीर्ष अदालत में लखीमपुर कांड के आरोपी आशीष मिश्रा को जमानत मिलने का विरोध किया है. दरअसल लखीमपुर मामले के आरोपी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को इलाहाबाद कोर्ट की लखनऊ बेंच ने 10 फरवरी को जमानत दे दी थी.
पांच राज्यों के ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ऐसे में जमानत पर रिहा होने के बाद वह जेल से बाहर आ चुका है. बता दें कि बीते साल 3 अक्टूबर को लखीमपुर में तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों पर भाजपा नेताओं के काफिले की एक कार चढ़ गई थी. इस कांड में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा का नाम सामने आया था. कई दिनों बाद आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी हुई थी और फिर उसे जेल भेजा गया था.
ये भी पढ़ें: UP Election: CM योगी के '80 बनाम 20' के उलट शाह बोले- यह चुनाव हिंदू, मुस्लिम या यादव का नहीं