Lakhimpur Kheri violence: लखीमपुर खीरी मामले में अब यूपी पुलिस की SIT ने दूसरी चार्जशीट (Chargesheet) दाखिल की है. इसमें 4 किसानों के खिलाफ एक ड्राइवर और दो BJP कार्यकर्ता की हत्या का आरोप लगाया है. दरअसल, BJP कार्यकर्ताओं ने भी घटना पर क्रॉस केस दर्ज कराया था.
SIT ने अपनी चार्जशीट में चार आरोपियों के खिलाफ हत्या, आगजनी, तोड़फोड़ और उकसाने समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया है. SIT ने सरदार विचित्र सिंह, गुरविंदर सिंह, गुरप्रीत और कमलजीत को आरोपी बनाया है.
ये भी देखें: UP Elections 2022: यूपी में कांग्रेस का CM उम्मीदवार पूछने पर प्रियंका गांधी ने दिया मजेदार जवाब
इससे पहले SIT ने पांच हजार पन्नों की पहली चार्जशीट दाखिल की थी. इसमें केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे को चार किसानों और एक पत्रकार की हत्या का आरोपी बनाया गया था.