क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जूनियर इंजीनियर (JE) ट्रांसफर के लिए लाइनमैन के सामने ऐसी शर्मनाक शर्त रख दे कि उसे अपनी जान देनी पड़े. पूरा मामला लखीमपुर खीरी का है. दरअसल लाइनमैन गोकुल प्रसाद (Gokul Prasad) का तबादला पलिया से गोला खंड कर दिया गया था. लाइनमैन ने जूनियर इंजीनियर नागेंद्र कुमार (Nagendra Kumar) से तबियत खराब होने का हवाला देकर ट्रांसफर रोकने की बात कही. आरोप है कि जेई नागेंद्र ने कहा कि रिश्वत के तौर पर एक रात के लिए अपनी पत्नी उसके पास भेज दे. इस बात से आहत होकर गोकुल ने जेई के घर के सामने आत्मदाह (Lineman Suicide) कर लिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
घर के पास चाहता था तैनाती
मृतक गोकुल लखीमपुर के पलिया का रहने वाला था. उसकी तैनाती एक साल से 50 किलोमीटर दूर अलीगंज (Aliganj) में थी. जो घर से करीब 50 किलोमीटर दूर है. गोकुल अपना ट्रांसफर पलिया में चाह रहा था. उसने इसके लिए कई अफसरों से बात की, लेकिन उसकी मांग पूरी नहीं हुई. बता दें कि पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और आरोपी जेई नागेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया है.