UP News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Khiri) जिले का एक वीडियो (viral video) काफी वायरल हो रहा है. दरअसल इस वायरल वीडियो में एक प्रिंसिपल (Principal), महिला शिक्षामित्र को चप्पल (slipper) से पीट रहा है. बताया जा रहा है कि स्कूल में शिक्षामित्र के देर से आने को लेकर विवाद शुरू हुआ था. इस दौरान मौजूद लोगों ने किसी तरह दोनों के बीच मारपीट को बंद कराया.
वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी प्रधानाध्यापक को सस्पेंड (principal suspended) कर दिया गया. शिक्षामित्र की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार (accused teacher arrested) भी कर लिया.
यह भी पढ़ें: Local Train Video Viral: लोकल ट्रेन से गिरा युवक, मौत के मुंह में ले जाने वाले लाइव वीडियो देखकर कांप गए
वायरल वीडियो में अजीत कुमार वर्मा हाथ में चप्पल लेकर महिला शिक्षामित्र को पीटता दिखाई दे रहा है तो बाद में महिला शिक्षामित्र भी चप्पल छीनकर प्रधानाध्यापक पर पलटवार करती हैं.