क्या आप जानते हैं कि भारत का सबसे भव्य मंदिर कहां है... इस विशाल मंदिर की भव्यता और सजावट देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे....इस भव्य मंदिर के विशेष दरवाजे में ही 125 किलो सोना लगा हुआ है. ये दुनिया का एकमात्र ऐसा मंदिर है, जो पूरी तरह से पत्थर से बनाया गया है. आज हम आपको भारत का सबसे बड़ा मंदिर कहे जाने लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर (Lakshmi Narasimha Swamy Temple) के दर्शन कराने जा रहे हैं. ये मंदिर हैदराबाद से 80 किलोमीटर दूर यदाद्री (Yadadri) में स्थित हैं. इस विशाल मंदिर को सोमवार को पुननिर्माण के बाद श्रद्धालुओं के लिए दोबारा खोल दिया है.
इस मंदिर के पुनर्निर्माण में 18 सौ करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. इस मंदिर का परिसर ही 14 एकड़ में फैला हुआ है. तेलंगाना (Telangana) के सीएम के चंद्रशेखर राव (Chandrashekar Rao) ने सोमवार को इस एतिहासिक मंदिर का का लोकार्पण किया. केसीआर (KCR) के ड्रीम प्रोजेक्ट कहे जाने वाले इस मंदिर के पुनर्निर्माण की प्रकिया साल 2016 में शुरू हुई. इस मंदिर की टाउनशिप परियोजना 2500 एकड़ में फैली हुई है.
इस मंदिर की सबसे बड़ी खासियत है कि है कि इसके पुननिर्माण कार्य में सीमेंट का बिल्कुल इस्तेमाल नहीं किया गया है. बल्कि लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर के पुनर्निर्माण में 2.5 लाख टन ग्रेनाइट का इस्तेमाल किया गया है, इसे प्रकाशम, आंध्र प्रदेश से लाया गया है. इस भव्य मंदिर के प्रवेश द्वार पीतल से बनाए गए हैं, जिनमें सोना जड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें से करीब सवा किलो सोना केसीआर के परिवार की ओर से दान किया गया है. प्रसिद्ध फिल्म सेट डिजाइनर आनंद साई ने इस मंदिर का डिजाइन तैयार किया है.