एक पुरानी कहावत है- किस्मत वालों को ही नसीब होती है बेटियां...कुछ ऐसा ही बीमार चल रहे RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के मामले में भी हुआ है. सोमवार को सिंगापुर में उनकी बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) और उनका ऑपरेशन सफल रहा. रोहिणी ने अपने पिता लालू यादव को अपनी एक किडनी डोनेट की है. खुद तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने ट्वीट करके बतया कि उनके पिता और बहन रोहिणी पूरी तरह से ठीक है. दोनों को ICU में शिफ्ट किया गया है.
सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में लालू का ऑपरेशन हुआ
RJD सुप्रीमो के किडनी ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया 3 दिसंबर से शुरू हो गई थी. रोहिणी और लालू दोनों का ब्लड ग्रुप एबी पॉजिटिव है. सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में लालू का ऑपरेशन हुआ. इस दौरान लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी, उनके बेटे और बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव और सांसद बेटी डॉ मीसा भारती भी सिंगापुर में मौजूद थे. उधर लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी पिता लालू प्रसाद के स्वास्थ्य को लेकर पटना स्थित अपने आवास पर महामृत्युंजय जाप एवं रुद्राभिषेक कराया.