Lalu yadav: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपनी पत्नी और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के साथ सोमवार को झारखंड के देवघर स्थित प्रसिद्ध बैधनाथ धाम जाकर बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होने बाबा बैद्यनाथ पर दुग्धाभिषेक किया इसके बाद वो बासुकी नाध थाम पहुंच और पूजा अर्चना की.
ऐसी मान्यता है कि बाबा बैद्यनाथ धाम की पूजा के बाद बासुकी नाथ धाम की पूजा जरूर करनी चाहिए तब मनोकामना अवश्य पूरी होती है.मंदिर प्रबंधक के मुताबिक काफी दिनों बाद लालू प्रसाद यादव सपरिवार यहां पधारे थे. हम उनकी अच्छे स्वास्थ की कामना करते हैं.
मंदिर दर्शन के दौरान आरजेडी के झारखंड में प्रभारी और जयप्रकाश नारायण यादव, प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव और मंत्री सत्यानंद भोकता शामिल रहे. उन्होने देश में लोगों की शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की.
Delhi: दिल्ली में दिवाली पर पटाखे फोड़ने और बेचने पर जारी रहेगा प्रतिबंध