Doranda fodder scam: चारा घोटाला मामले में RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) समेत 75 को रांची की CBI कोर्ट ने दोषी करार दिया है. जबकि 24 लोग बरी हो गये हैं. आरजेडी सुप्रीमो को कोर्ट की ओर से दोषी करार देते ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया. हालांकि CBI कोर्ट ने सेहत को देखते हुए लालू प्रसाद यादव को RIMS अस्पताल में रहने की इजाजत दे दी है.
यह मामला डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़ा है. इस मामले में अदालत 21 फरवरी को लालू और अन्य दोषियों को सजा सुनाएगी. अगर तीन साल से कम की सजा होती है तो यहीं से लालू को जमानत मिल जाएगी, नहीं तो होटवार जेल में ही रहना पड़ सकता है. हालांकि मेडिकल ग्राउंड पर CBI कोर्ट लालू यादव को जमानत दे सकती है.
सुनवाई और फैसला सुनाए जाते समय लालू यादव की बेटी और सांसद मीसा भारती उनके साथ मौजूद थीं. कोर्ट का फैसला आते ही बाहर मौजूद राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गई.
बता दें इससे पहले लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले से जुड़े 4 मामलों में करीब 7 साल की सजा सुनाई गई थी. साथ ही उनको एक करोड़ का जुर्माना भी भरना पड़ा था. फिर बाद में हाईकोर्ट से लालू को राहत मिली थी. फिलहाल वो जमानत पर बाहर हैं.