Lalu Yadav Asset attached ED: पूर्व रेल मंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को बड़ा झटका लगा है. प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने लालू यादव और उनके परिवार की 6 करोड़ 2 लाख की संपत्ति को अटैच (ED attached property) किया है. इसमें गाजियाबाद और बिहार की संपत्ति शामिल है.
जानकारी के मुताबिक, बिहार के डिप्टी सीएम और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित 'डी ब्लॉक' वाली प्रॉपर्टी को भी अटैच किया है. इसके अलावा यूपी में लालू यादव की बेटी हेमा यादव की संपत्ति को भी ईडी ने अटैच किया है. ईडी की यह कार्रवाई रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में की गई.
ये भी पढ़ें: 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में नोरा फतेही पहुंची दिल्ली के पटियाला कोर्ट
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने लालू यादव और उनके परिवार की संपत्ति तिसरी बार अटैच किया है. लालू यादव पर आरोप है कि उन्होंने ने मनमोहन सिंह सरकार में रेल मंत्री रहते हुए गलत तरीके से अपने परिवार के सदस्यों के नाम जमीन ली, मीडिया रिपोर्ट्स में लगातार यह बताया जा रहा है कि लालू यादव ने लोगों से जमीन के बदले उन्हें रेलवे में अलग-अलग जगहों पर नौकरी दी.