सीबीआई ने बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव (Bihar deputy CM Tejashwi Yadav) आज सीबीआई के सामने पेश नहीं होंगे. उन्होने कहा है कि वो अपनी बीमार पत्नी के साथ अस्पताल में हैं. इससे पहले (CBI summons) उन्हें जमीन के बदले नौकरी मामले में समन जारी किया है. बताया गया है कि इससे पहले सीबीआई ने 4 फरवरी को भी समन भेजा था, लेकिन वे पेश नहीं हुए थे। इसके बाद अब उन्हें एक और समन भेजा गया है.
Satish Kaushik की मौत के मामले में आया नया मोड़, फॉर्म हाउस पर मिलीं 'आपत्तिजनक दवाइयां'
आपको बता दें कि मंगलवार को सीबीआई की एक टीम ने लालू प्रसाद यादव से करीब पांच घंटे पूछताछ की थी. लंच से पहले दो घंटे और लंच के बाद करीब तीन घंटे तक चली पूछताछ में लालू यादव से कई सवाल पूछे गए. वहीं इस मामले में सोमवार को लालू की पत्नी और पूर्व सीएम राबड़ी देवी से पटना स्थित उनके निवास में पूछताछ की गई थी.