उत्तराखंड (Uttarakhand) के बद्रीनाथ (badrinath) धाम में Landslide के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग-7 (NAtional Highway-7) अवरुद्ध हो गया है. इसकी वजह से बद्रीनाथ और हेमकुंड जाने वाले यात्री मार्ग में फंस गए हैं. बता दें बद्रीनाथ धाम चार प्रमुख धामों में से एक है. हर साल यहां भगवान बद्रीविशाल के दर्शन के लिए देश के तमाम हिस्सों से श्रद्धालु आते हैं. मौसम विभाग ने 3 जुलाई तक उत्तराखंड के देहरादून, बागेश्वर, टिहरी, नैनीताल, चमोली, पिथौरागढ़ और चंपावत जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है. भारी बारिश के चलते बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग चमोली के आगे छिनका के पास बंद हो गया है. मार्ग को खोलने की कार्रवाई जारी है.
NEET PG की जगह अब होगा NExT! 28 जुलाई, 2023 को मॉक टेस्ट, ऑनलाइन आवेदन शुरू
इससे पहले रविवार को भी बद्रीनाथ के रास्ते में राष्ट्रीय मार्ग करीब 6 घंटे तक बाधित रहा क्योंकि बलदौड़ा के पास भूस्खलन हुआ था और लोग घंटों फंसे रहे. इसके अलावा हनुमान चट्टी के पास सड़क बंद होने के कारण यात्री परेशान रहे . वहीं हाईवे पर मलबा बह जाने की वजह से हाईवे पर लंबी कतारें देखी गई. प्रशासन ने मारवाड़ी पुल के पास यात्रियों को रोका. इस दौरान खाने-पीने की कमी की वजह से यात्री परेशान दिखे. पुलिस ने यात्रियों के लिए भोजन पानी की व्यवस्था भी की.