उत्तराखंड के शहर जोशीमठ (Joshimath) में जमीन धंसने का सिलसिला लगातार जारी है. घरों में दरार आ गई हैं. जमीन फटने लगी है और सड़कें धंस चुकी हैं. बेतरतीब निर्माण,जल रिसाव और मिट्टी का कटाव लोगों के लिए आफत बन गया है. इस बीच शुक्रवार को भूस्खलन की जद में आने से भगवती मंदिर (Bhagwati Mandir) धराशायी हो गया.
ये भी देखे:जोशीमठ का डेंजर जोन तुरंत होगा खाली, किराए पर रहने के लिए लोगों को पैसे देगी सरकार
मंदिर हुआ धराशायी
बताया जा रहा है कि सिंहधार वार्ड (Singhdhar Ward)में यह पहला मामला है क्योंकि अभी तक सिर्फ दीवारों में दरारें ही आई थीं,लेकिन अब मंदिर गिरने से लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं दिन प्रति दिन यहां घरों में दरारें बढ़ती जा रही हैं.
ये भी पढ़े:जम्मू कश्मीर में 'सफेद आफत', रेलवे ट्रैक पर दिखी बर्फ...जमी डल झील