पहाड़ी राज्यों में लैंडस्लाइड की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं लेकिन रविवार को हिमाचल के चंबा में हुए लैंडस्लाइड की खौफनाक तस्वीरें कैमरे में कैद हो गईं. यहां देखते ही देखते पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा महज चंद सेकेंड में जमींदोज हो गया. ये हादसा चंबा-तीसा मार्ग पर हुआ है.
सोमवार दोपहर तक इस रास्ते की मरम्मत नहीं हो सकी है. ये तो गनीमत है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त वहां सड़क पर कोई नहीं था. फिलहाल तीसा से चंबा जाने वाली छोटी गाड़ियां वाया हिमगिरी होकर चंबा पहुंच रही हैं. लेकिन सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं. लोक निर्माण विभाग के मुताबिक फिलहाल सड़क की मरम्मत का काम जारी है.