कर्नाटक में भाषा को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. दुकानों के नेमबोर्ड पर 60 प्रतिशत कन्नड भाषा के इस्तेमाल वाले बेंगलुरू नगर निगम के निर्देश के बाद कन्नड़ समर्थक समूहों ने केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में हिंसक विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन एक होटल के बाहर भी किया जा रहा है.
ये भी देखें: PM Modi के घर और दफ्तर पहुंचे स्कूल बच्चे, देखें Video
सामने आए वीडियो में महिलाओं और पुरुषों को, कुछ पीले और लाल स्कार्फ (कन्नड़ ध्वज के रंग) में कोर्टयार्ड में घुसते और अंग्रेजी साइनेज को फाड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.