CUET 2022 Last Date: यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (Common University Entrance Test) के ज़रिए एडमिशन के लिए आवेदन (Application For Admission) की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है. यूजीसी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक़ अब स्टूडेंट्स 22 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले CUET 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 6 मई 2022 को बंद होने वाली थी.
ये भी पढ़ें: Twitter: एलॉन मस्क बन सकते हैं ट्विटर के अंतरिम सीईओ
याद रहे कि देशभर के अलग-अलग सेंट्रल यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए CUET का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में जो उम्मीदवार अब तक इसमें आवेदन नहीं कर पाए हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें CUET पूरे भारत के 547 शहरों के साथ-साथ विदेशों में 13 शहरों में 13 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा. CUET में कुल 72 यूनिवर्सिटीज हिस्सा ले रही है जिनमे 44 यूनिवर्सिटीज के साथ 28 अन्य यूनिवर्सिटीज भी इसका हिस्सा हैं.
जुलाई के पहले और दूसरे हफ्ते में प्रस्तावित परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जा रही यह परीक्षा जुलाई के पहले और दूसरे हफ्ते में प्रस्तावित है. इनमें दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया, जेएनयू, दिल्ली यूनिवर्सिटी, बनारस हिंदु यूनिवर्सिटी समेत कई यूनिवर्सिटीज के कुछ कोर्स में दाखिले के लिए इस परीक्षा में स्टूडेंट्स को हिस्सा लेना होगा.