केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू(Kiren Rijiju) ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश(Arunachal Pradesh) के लापता किशोर मिराम तारोन को लेकर गुड न्यूज दी. उन्होंने बताया है लापता किशोर जल्द ही भारत लौट जाएगा. रिजिजू ने ट्वीट कर कहा,"चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी से गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय सेना ने हॉटलाइन पर बात की है. पीएलए ने इस पर पॉजिटिव रुख दिखाया है और किशोर को जल्दी ही वापस भेजने की बात कही है."
बता दें 19 साल का मिराम तारोम 18 जनवरी से लापता है. मिराम तारोन के किडनैप किए जाने की खबरों के सामने आने के बाद भारतीय सेना ने पीएलए से संपर्क साधा था. भारतीय सेना का कहना था कि शियुंग ला के बिशिंग इलाके से मिराम तारोन लापता हो गया है, वह शिकार के लिए निकला था.
वहीं भारतीय सेना ने चीनी सेना से कहा था कि यदि मिराम तारोन रास्ता भटक गया हो या फिर उनकी हिरासत में हो तो उसका पता लगाएं और तत्काल भारत को सौंपें. इसके जवाब में चीनी सेना ने कहा था कि हम पता लगा रहे हैं.