Lawrence Bishnoi: मूसेवाला की हत्या के आरोपी लॉरेन्स बिश्नोई की पूरी 'क्राइम कुंडली

Updated : May 30, 2022 18:43
|
Hemraj Singh Chauan

पंजाब के मशहूर सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आ रहा है. उसका नाम देश के सबसे बड़े गैंगस्टरों में आता है. उसके निशाने पर बॉलावुड अभिनेता सलमान खान भी रहे हैं. बिश्नोई दिल्ली के तिहाड़ में जेल नंबर 8 में बंद है. वहीं से वो अपना फिरौती का धंधा चलाता है, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में अपने गुर्गो के जरिए वो आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता है. 

कुछ दिन पहले ही उसने गैंगस्टर काला जठेड़ी से हाथ मिलाया था. बतायाजाता है कि अब इनके गुर्गों की संख्या 700 के पार पहुंच गई है. इनके जरिए उनका गैंग रंगदारी से लेकर हत्या के लिए सुपारी लेता है. मूसेवाला हत्याकांड को लेकर पंजाब के डीजीपी वीके भवरा ने दावा किया है कि इस हत्याकांड के पीछे लॉरेंस बिश्नोई का हाथ है. कनाडा में मौजूद बिश्नोई के करीबी गैंगस्टर लकी उर्फ गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पोस्ट के जरिए हत्या की जिम्मेदारी ली है.

सलमान की ले चुका है सुपारी

बिश्नोई कितना खतरनाक गैंगस्टर इसका पता इससे चलता है उसने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की हत्या की सुपारी तक दे दी थी.  साल 2018 में बेंगलुरु में उसका गुर्गे सम्पत नेहरा ने ये खुलासा किया था. गिरफ्तारी के बाद सम्पत ने बताया था कि सलमान की हत्या का काम बिश्नोई ने उसे दिया था. हालांकि हथियार ना मिलने की वजह से ये प्लान फेल हो गया.  लॉरेंस बिश्नोई खुद बिश्नोई समाज से है. सलमान पर राजस्थान में काले हिरण के शिकार का आरोप है, बिश्नोई इसी का बदला लेना चाहता था. बिश्नोई समाज काले हिरण की पूजा करता है.

पहलवानी से गैंगस्टर तक का सफर

बिश्नोई को पहलवानी का शौक था और पहलवानी करते-करते वो गैंगस्टर बन गया. उसने सबसे पहले कॉलेज में ही अपना गैंग बनाया. खिलाड़ी से लेकर पुलिसवालों के बच्चे उसकी गैंग में शामिल हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिश्नोई का दूसरे अपराधियों के साथ मैक्सिको, इटली और थाइलैंड तक गैंग फैला हुआ है. ये इन देशों में बैठे अपने साथियों के जरिए रंगदारी, ड्रग्‍स तस्‍करी, जमीन कब्‍जा और हत्‍याओं को अंजाम देता है.

lawrence bishnoiMoose Wala murderSalman Khan

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?