बॉलीवुड स्टार (Bollywood Star) सलमान खान (Salman Khan) की जान पर बना खतरा टलने का नाम नहीं ले रहा है. दबंग खान काफी वक्त से गैंगस्टार लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग के टारगेट पर हैं. इस मामले में पंजाब पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. दरअसल, पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी है, कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सुपरस्टार सलमान खान को एक बार नहीं बल्कि दो बार जान से मारने की कोशिश की है. गनीमत यह रही की सलमान खान पर हमले की कोशिश दोनों बार नाकाम साबित हुई.
ये भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri Case: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, हत्या के बाद दोनों बहनों को लटकाया गया था
प्लान B किया था तैयार
पुलिस ने इस बात का खुलासा गुरुवार को किया. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान को मारने का प्लान B तैयार किया था. सलमान खान पर हमले की इस साजिश को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर गोल्डी बराड़ और कपिल पंडित लीड कर रहे थे. इतना ही नहीं चूंकि पनवेल में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का फार्महाउस है.
ये भी पढ़ें: UP Crime News: यूपी में अपराधियों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े पब्लिक में चलाई गोलियां
पनवेल में सलमान के फार्महाउस की कि थी रेकी
इसलिए पनवेल में कपिल पंडित, सन्तोष जाधव, दीपक मुंडी और अन्य शूटर्स एक किराए का कमरा लेकर रुकने गए थे. उन्होंने इस दौरान सलमान के फार्महाउस के आस-पास की पूरी रेकी भी की थी. मालूम हो, दो बार सलमान खान उस दौरान अपने फार्महाउस पर आए भी थे, लेकिन लॉरेंस बिश्नोई के शूटर्स अटैक करने से चूक गए थे.