उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में एक बार फिर वकीलों ने ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) के सिपाही को पीट दिया. ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हो गई है. वकील ड्यूटी पर तैनात सिपाही को बीच सड़क से पीटता हुआ कचहरी परिसर तक खींचता ले गया. इस दौरान कुछ लोग बीच-बचाव करते हुए दोनों को अलग भी करते हैं, लेकिन वकील लौटकर वापस आता है, फिर से सिपाही को पीटना शुरू कर देता है.
ये भी पढ़े:HIV पॉजिटिव गर्भवती महिला का डॉक्टरों ने नहीं किया इलाज, नवजात की मौत
वकीलों ने कर दी सिपाही की पिटाई
ये पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित कानपुर कचहरी के सामने वीआईपी रोड(vip road) की है. यहां पर वकीलों का खासा वर्चस्व रहता है. इसी क्रम में कचहरी से निकलते हुए वकीलों की ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) के सिपाही से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. थोड़ी देर तक दोनों के बीच वाद-विवाद होता रहा, लेकिन फिर अचानक वकील साहब का पारा हाई हो गया और उन्होंने पुलिस के जवान को पीटना शुरू कर दिया. यही नहीं वकील ने सिपाही को वहां से गुजर रही कार के बोनट पर पटक दिया. पुलिस ने सीसीटीवी(CCTV)में कैद वीडियो को आधार बनाते हुए तीन वकीलों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है और इन तीनों आरोपी वकीलों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.
ये भी देखे: सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो आया सामने, जेल में सलाद खाते दिखे मंत्री