छतरपुर के बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने हमला बोला है. गोविंद सिंह ने भी धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) से उनकी शक्तियों को प्रमाणित करने की चुनौती दी है. उन्होंने कहा है कि जब बागेश्वर सरकार पर आरोप लगे तो वे अपना बिस्तर लेकर क्यों भागे. यदि उनके पास चमत्कारी शक्तियां हैं तो उन्हें प्रमाणित करें.
ये भी पढ़े:गोंडा में नेशनल चैंपियनशिप पर पहलवानों के प्रदर्शन का असर, खिलाड़ियों ने किया बॉयकॉट
गोविंद सिंह ने मांगा धीरेंद्र शास्त्री से प्रमाण
गोविंद सिंह (Govind Singh)ने कहा है कि वे सनातन धर्म में विश्वास करते हैं, लेकिन पाखंड और ढोंग में उनका भरोसा नहीं है.बता दे कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर नागपुर की अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति ने जादू टोना और अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया है.
ये भी देखे: राहुल गांधी ने जैकेट नहीं रेनकोट पहना था, राहुल की तस्वीरों पर कांग्रेस का जवाब