अमरोहा में दिल्ली-लखनऊ रेल लाइन (Delhi-Lucknow Rail Line) पर गांव मोंढी जट्ट के पास शनिवार सुबह तेंदुए (leopard)का दो टुकड़ों में शव मिला है. ग्रामीण ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस(police) और वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी देखे: विवाद पर बोले राज्यपाल आरिफ खान,'ब्रिटेन के अत्याचारों पर क्यों नहीं बनाई डॉक्युमेंट्री'
ट्रेन की चपेट में आया तेंदुआ
माना जा रहा है कि रात में ट्रेन(train) की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों के मुताबिक तेंदुए की रात में किसी समय किसी रन थ्रू ट्रेन से कटकर मौत हो गई. उधर डीएफओ(DFO) इंद्रमणि वर्मा ने बताया कि ट्रेन से कटकर एक तेंदुए की मौत हुई है.
ये भी पढ़े: राहुल ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, प्रियंका गांधी भी हुईं शामिल