LGBTQ Pride Month: पूरी दुनिया में जून के महीने में LGBTQ प्राइड मंथ मनाया जाता है. प्राइड मंथ के जरिए पूरी दुनिया में LGBTQ समुदायों, उनके अधिकारों और उनके कल्चर का जश्न मनाया जाता है. इस कड़ी में दिल्ली में यूएस एंबेसडर एरिक गैसेट्टी ने LGBTQ के समर्थन में प्रोग्रेस फ्लैग लहराया.
समानता और सम्मान की पैरोकारी
इसका वीडियो भी सामने आया है. इस दौरान यूएस एंबेसडर ने इस फ्लैग के जरिए सभी वर्गो के समानता और सम्मान की पैरोकारी की. बता दें कि भारत में 2018 तक समलैंगिक संबंधों को भारत में गैर-कानूनी माना जाता था. हालांकि इसके बाद इसे कानूनी रूप दे दिया गया है.