छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर-चांपा (Janjgir Champa) जिले में राहुल को बचाने के लिए करीब 65 घंटे से भी ज्यादा समय से रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) जारी है. सूखे बोरवेल में शनिवार को गिरे 11 साल के राहुल साहू (Rahul Sahu) को रोबोट से निकालने की योजना फेल हो गई है. बच्चे को निकालने के लिए सेना, NDRF और SDRF की टीम लगी हुई है. मासूम 80 फीट की गहराई वाले गड्ढे में गिरा है. जिसकी करीब 60 फीट तक खुदाई हो चुकी है.
एक क्लिक पर जानें हर ख़बर की Live Updates
करीब 65 घंटे का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली. रेस्क्यू टीम सुरंग की खुदाई कर रही है. अभी लगभग 10 फीट और सुरंग बनाना है. मौके पर पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद है.
रेस्क्यू में लगी 3 राज्यों की टीम
11 साल का राहुल साहू शुक्रवार को खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गया था. बच्चे को पाइपलाइन के जरिए बोरवेल में ऑक्सीजन दी जा रही है. राहुल को रेस्क्यू करने के लिए ओडिशा के कटक (Cuttack), गुजरात के सूरत और आंध्र प्रदेश से NDRF की टीमों को बुलाया गया है. रेस्क्यू टीम को पत्थरों की वजह से खुदाई में दिक्कत आ रही है.
Delhi Corona Update: डरा रहे हैं दिल्ली में कोरोना के आंकड़े! एक दिन में 735 केस, 3 की मौत