Bihar News: बिहार में शराबबंदी (liquor ban) को सफल बनाने के लिए फिर से अभियान चलाया जा रहा है. नालंदा (Nalanda) के दीपनगर थाना प्रभारी का एक वीडियो वायरल (viral video) हो रहा है. जिसमें वह कह रहे हैं, 'अगर कोई चोरी-छिपे शराब का धंधा कर रहा है तो वह संभल जाए, नहीं तो सुई वाले सिरिंज से एक-एक बूंद निकाल लेंगे. फिर कार्रवाई करने पर कोई रोक नहीं सकता इसलिए शराब के खिलाफ जागरूक (awareness against alcohol) हों और जागरूक करें.'
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री ने नशामुक्ति कार्यक्रम में गिनाए शराब के फायदे, देखिए Video
अब थानेदार साहब का यह अंदाज गांव वालों के बीच काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल नालंदा के एक गांव में दीपनगर थाना प्रभारी मुश्ताक अहमद (Mushtaq Ahmed) ने एक बैठक बुलाई थी. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस के सामने अपना सुझाव भी रखा. बैठक के दौरान गांव के लोगों की एक कमेटी भी बनाई गई. बैठक का उद्देश्य था कि इलाके में जो भी शराब का सेवन और शराब का धंधा कर रहा है उसे वो बंद करे.