Lithium Mine in India: इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी को बनाने में इस्तेमाल होने वाली लिथियम पर चीन और ऑस्ट्रेलिया (China and Australia) की बादशाहत खत्म हो सकती है. दरअसल, भारत के जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में लिथियम (Lithium) का एक बड़ा भंडार मिला है. इसकी जानकारी भारत के खनन मंत्रालय (Ministry of Mine) ने दी है. मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने पहली बार दिल्ली से 650 किमी उत्तर में जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के सलाल-हैमाना क्षेत्र में 5.9 मिलियन टन के लिथियम भंडार का पता लगाया है.
लिथियम और गोल्ड सहित 51 खनिज ब्लॉक राज्य सरकारों को सौंपे गए
खनन मंत्रालय ने बताया कि लिथियम और गोल्ड सहित 51 खनिज ब्लॉक राज्य सरकारों को सौंपे गए हैं. इन 51 खनिज ब्लॉक्स में से 5 ब्लॉक सोने से संबंधित हैं. बता दें कि लिथियम एक धातु है, जिसका इस्तेमाल इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी को बनाने में किया जाता है. गौरतलब है कि चीन और ऑस्ट्रेलिया दुनियाभर में लिथियम के बड़े सप्लायर हैं.
ये भी पढ़ें: Turkey-Syria Earthquake: तुर्की में अब-तक करीब 20 हजार लोगों की मौत, NDRF ने बचाई 6 साल की मासूम की जान