Hisar Brutal Murder: लाठी-डंडों से पीट-पीटकर एक युवक की नृशंस हत्या कर दी गई. कानून व्यवस्था को चुनौती देता ये मामला हरियाणा के हिसार का है. जहां हांसी शहर में मंगलवार रात को 7 हमलावर दरवाजा तोड़ एक घर में घुस गए, उनसे बचने के लिए जब एक युवक गली में भागा तो हमलावरों ने उसे दबोच लिया और तब तक मारते रहे जब तक उसकी चीख-पुकार मौत के सन्नाटे में नहीं बदल गई.
ये भी पढ़ें| Andhra Pradesh Gas Leak: केमिकल फैक्ट्री में गैस लीक, 50 से ज्यादा महिलाएं बीमार
वहीं, पुलिस इस पूरे हत्याकांड को गैंगवार से जोड़कर देख रही है. हांसी पुलिस ने बताया कि जिस युवक की हत्या की गई उसका नाम विकास था जो 10 दिन पहले ही पैरोल पर बाहर आया था. पुलिस ने बताया कि विकास पर भी 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे. फिलहाल CCTV के आधार पर पुलिस इन हमलावरों की धर पकड़ में लगी है.