Cloudburst, Landslide VIDEO: पहाड़ों के बादल एक बार फिर आम लोगों पर काल बनकर बरसे हैं. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के रामबन (Ramban) में बादल फटने से दो लोगों की मौत हो गई. लैंडस्लाइड और पत्थर गिरने से जम्मू-कश्मीर नेशनल हाइवे भी ठप है.
अब जम्मू-कश्मीर से हिमाचल चलिए. वहां भी बादल फटना लोगों की जान पर आफत बना हुआ है. हिमाचल के कुल्लू में गुरुवार को बादल फटने के बाद हुई भीषण बारिश में कई दुकानें और वाहन बह गए. तस्वीरें बेहद डरावनी है.
ये भी पढ़ें| Ujjain News: महाकाल के दरबार में बीजेपी कार्यकर्ताओं का 'तांडव', देखिए Video
उधर, मंडी जिले में लैंडस्लाइड के बाद नेशनल हाइवे-21 बंद हो गया. वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी गई.
वहीं, चंबा में भी लगातार हो रही बारिश ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. चंबा जिले के ही भरमौर में ही बादल फटने से बाढ़ आ गई. आला नाले की भयंकर स्थिति देख हर कोई सहम गया.
ये भी पढ़ें| Mask Fine in Delhi: दिल्ली में मास्क न पहनने पर होगी सख्त कार्रवाई, देना होगा जुर्माना