Live Wire Falls On Ticket Collector : पश्चिम बंगाल के खड़गपुर (Kharagpur in West Bengal) में हुए एक हादसे में टिकट कलेक्टर को मौत मानों छूकर निकल गई. रेलवे प्लेटफॉर्म पर टिकट कलेक्टर पर बिजली का तार गिर गया. दुर्घटना में वह झुलस गए और फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. टिकट कलेक्टर की पहचान सुजान सिंह सरदार के रूप में हुई है.
बिजली गिरने की पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दो टीसी (टिकट कलेक्टर) पश्चिम बंगाल के खड़गपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर खड़े होकर आपस में बात कर रहे हैं. इसी बीच एक लाइव वायर प्लेटफॉर्म पर गिरता है. ये तार टिकट कलेक्टर के सिर को भी टच करता है और वह इसकी चपेट में आ जाते हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि तार की चपेट में आने के बाद टीसी प्लेटफॉर्म पर सिर के बल गिर जाता है, वहीं कुछ ही पल पहले उससे बात कर रहा शख्स डरकर दूर भाग जाता है. अधिकारियों ने बताया है कि रेल कर्मचारियों और यात्रियों ने टीसी को बचा लिया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये भी देखें- UP News: जयमाला के दौरान दुल्हन की मौत, मातम में बदला जश्न का माहौल