दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में आज यानी 4 जुलाई से होने वाली LLB की दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. DU के कुलपति की ओर से इस बारे में आदेश जारी किया गया है. आदेश के अनुसार परीक्षाओं की नई तिथि समय रहते बताई जाएगी. LLB की परीक्षा से कुछ घंटे पहले लॉ फेक्लटी के प्रमुख और डीन अंजू वली टिकू ने छात्रों को सूचित किया कि परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. हालांकि, एन वक्त में परीक्षा स्थगित करने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
LLB द्वितीय, चतुर्थ और छठे सत्र की परीक्षाएं स्थगित
लॉ फैकल्टी के डीन ने बताया कि माननीय कुलपति के आदेश के तहत, आज (4 जुलाई) से शुरू होने वाली एलएलबी द्वितीय, चतुर्थ, छठे सत्र की परीक्षाएं स्थगित की जाती हैं. वहीं, उन्होंने बताया कि नई तारीखों की घोषणा जल्द ही विधि संकाय और वीसी की ओर से की जाएगी.
छात्रों को अपनी योजनाओं में करना पड़ेगा बदलाव
वहीं, आज यानी गुरुवार को शुरू होने वाली परीक्षा से महज चंद घंटे पहले कुलपति द्वारा परीक्षा स्थगित करने के आदेश से छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. एलएलबी दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं रद्द होने से अब छात्रों को अपनी कई योजनाओं में बदलाव करना पड़ेगा. मसलन, कई छात्रों ने अपने-अपने घर जाने के लिए टिकट बुक कर लिए होंगे, कई परीक्षा खत्म होने के बाद अपने परिवार के साथ कहीं घूमने जा रहे होंगे या फिर जल्द परीक्षा खत्म कर आगे की तैयारी पर ध्यान देना चाहते होंगे. कुलपति द्वारा आखिरी वक्त में परीक्षाएं स्थगित करने के फैसले से छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी देखें: Paper Leak: सिलेंडर की सप्लाई देने के बहाने फ्लैट में घुसी पुलिस...पेपरलीक के 3 आरोपी अरेस्ट