Lok Sabha Election 2024: पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीटों का समझौता नहीं होगा. कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा के बयान से स्पष्ट हो रहा है. मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए बाजवा ने कहा है कि कांग्रेस सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
उन्होने दावा किया है कि अगर कांग्रेस सभी 13 लोकसभा सीटें जीतती है तो सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार दो महीने भी नहीं चलेगी. उन्होने कहा कि मान सरकार के करीब 32 विधायक मेरे संपर्क में हैं और 18 विधायक हमारे पास है, ऐसे में थोड़ी और मेहनत करेंगे और मान सरकार को गिरा देंगे
उन्होने कहा कि "पंजाब पूरी तरह कर्ज में डूबा हुआ है कोई रास्ता और नहीं है. लोकसभा चुनाव में 7-8 महीने बाद आने वाले हैं. मेरी पंजाब के सभी समुदाय के लोगों से अपील है चाहे वह हिंदू हों, मुस्लिम हों, सिख हो या ईसाई हों, अनुसूचित जाति हो या पिछड़ी जाति हो, अब वक्त आ गया है कि कांग्रेस सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.''
Punjab: बीजेपी नेता मनप्रीत बादल की बढ़ी मुसीबत, लुकआउट सर्कुलर जारी