करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी का सोमवार देर रात निधन हो गया. हार्ट अटैक की वजह से उनकी जान गई. जयपुर स्थित एसएमएस अस्पताल के डॉक्टरों ने देर रात इसकी पुष्टि की.
बताया जा रहा है कि राजस्थान के नागौर जिले में उनके पैतृक गांव में दोपहर करीब 2.30 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. कालवी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और जून 2022 में ब्रेन स्टोक के बाद से अस्पताल में भर्ती थे. बता दें कि करीब साढ़े 18 साल पहले कालवी ने करणी सेना की नींव रखी थी. फिल्म पद्मावत के विरोध को लेकर भी वो काफी सुर्खियों में रहे थे.