बीजेपी नेता और पंजाब के पूर्व वित्तमंत्री मनप्रीत बादल मुसीबत में फंस गए हैं. दरअसल, लैंड अलॉटमेंट के मामले में उनके खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो थाने में फ्रॉड का केस दर्ज किया गया. इसके बाद अब पंजाब विजिलेंस को उनके विदेश भागने का शक है. मनप्रीत बादल को लेकर अब लुकआउट सर्कुलर भी जारी हो गया है. देश के सभी एयरपोर्ट पर मनप्रीत बादल को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
विजिलेंस की जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि बतौर वित्त मंत्री मनप्रीत बादल बठिंडा के माडल टाउन में 2 प्लाट हड़पने की साजिश में शामिल थे. बीजेपी नेता पर रविवार 24 सितंबर को बठिंडा के विजिलेंस ब्यूरो थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया था. हालांकि गिरफ्तारी से बचने के लिए बादल की तरफ से कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई गई थी. लेकिन उसे भी वापस ले लिया गया है. इसके बाद अब उनपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.