गन प्वाइंट (Gun Point) पर लूट की वारदात का ये मामला यूपी के गाजियाबाद (ghaziabad) का है, जहां महिला से हथियारबंद बदमाश दिनदहाड़े सोने की चेन (Gold Chain) और मोबाइल (Mobile) लूटते हुए दिखाई दे रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक एक महिला और उसका बच्चा घर के बाहर धूप में बैठे थे कि तभी एक बदमाश गन लेकर वहां पहुंचा और बंदूक दिखाने लगा जिसके बाद महिला ने तुरंत अपना पर्स जमीन पर गिरा दिया जिसे बदमाश उठाकर फरार हो गया.
लूट की इस वारदात के बाद से ही इलाके के लोग दहशत के साए में हैं. घटना का ये वीडियो CCTV में कैद हुआ जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस भी दर्ज किया है.